Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शशिकला ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड की जानी-मानी और फेमस एक्ट्रेस शशीकला ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मुंबई के कोलाबा में आज आखिरी सांस ली। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शशिकला ने दुनिया को कहा अलविदा

मुंबईः बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का निधन हो गया है। आज मुंबई के कोलाबा में उन्होंने आखिरी सांस ली। 

उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड की हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। उनका जन्म 4 अगस्त को सोलापुर में हुआ था।

शशिकला ने नीला आकाश, छोटी सी मुलाकात, शतरंज, आहिस्ता-आहिस्ता जैसी फिल्मों में अपने काम से खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने कभी खुसी कभी गम, मुझसे शादी करोगी और बादाशाह में अपने बिंदास कॉमेडी अवतार से फैंस के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी।

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें आरती और गुमराह फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने शशिकला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- शशिकला ने अनेक केन्द्रीय भूमिकाओं के माध्यम से भारतीय सिनेमा को उल्लेखनीय योगदान दिया है। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Exit mobile version