Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: प्रभास की ‘साहो’ में यह बॉलीवुड का स्‍टार निभाएगा विलेन का किरदार

प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्‍ट अवेटड फिल्‍म 'साहो' के टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब उस फिल्‍म का एक नया पोस्‍टर रिलीज किया गया है जिसमें फिल्‍म के विलेन को दिखाया गया है। खबर में देखें कौन निभाएगा इस फिल्‍म में निगेटिव किरदार..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: प्रभास की ‘साहो’ में यह बॉलीवुड का स्‍टार निभाएगा विलेन का किरदार

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे अपनी आने वाली फिल्म साहो में नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे। प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो से चंकी का लुक रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

चंकी फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में चंकी देवराज का रोल निभाते नजर आएंगे। चंकी ने साहो में अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में चंकी हाथ में सिगार थामे नजर आ रहे हैं। चंकी की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है।

चंकी पांडे

चंकी ने साहो को लेकर बताया,“यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए मुझे प्रमोशन्स में ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं साहो में बेगम जान से भी ज्यादा खतरनाक नजर आऊंगा।” चंकी पांडे ने कहा,“इस फिल्म के बाद हाउसफुल 4 दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही है।

साहो में चंकी का लुक

यह भी पढ़ें: 'Baaghi 3' में अपने अलग लुक के लिए वर्कशॉप अटेंड कर रही हैं श्रद्धा कपूर, कर रही हैं तैयारी

इसके अलावा मैं एक मराठी फिल्म में भी काम कर रहा हूं। इस फिल्म को समीर पाटिल ने निर्देशित किया है। मैं संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में भी काम कर रहा हूं। यह फिल्म सितंबर के आसपास रिलीज़ होगी। तो मेरे लिए ये साल काफी अच्छा लग रहा है।” 

Exit mobile version