Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: लक्ष्मन उतेकर की बेनामी फिल्म से सामने आया पहला लुक, एक-दूसरे में डूबे दिखाई दिए विक्की और सारा

हिट फिल्म 'लुका छिपी' के डायरेक्टर लक्ष्मन उतेकर की बेनामी फिल्म से पहला लुक सामने आया है। जिसमें विक्की और सारा की कैमिस्ट्री देखने लायक है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: लक्ष्मन उतेकर की बेनामी फिल्म से सामने आया पहला लुक, एक-दूसरे में डूबे दिखाई दिए विक्की और सारा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर 'लुका छिपी' और 'मीमी' जैसी हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर लक्ष्मन उतेकर की बेनामी फिल्म का पहला लुक सामने आ गया है। जिसमें एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की लविंग कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये उसी फिल्म का पहला लुक है जिसकी शूटिंग सारा और विक्की इंदौर में कर रहे थे।  

फिल्म का पहला लुक सारा और विक्की दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंदौर में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है।  

इस तस्वीर में सारा और विक्की प्यार से एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए दिखाई दे रहे है। फिल्म के पहले लुक के साथ सारा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने फिल्म की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारा ने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि शूटिंग इतनी जल्दी खत्म हो गई है! मुझे सौम्या देने के लिए @laxman.utekar सर को धन्यवाद। सभी मार्गदर्शन, धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद। हमेशा इतना समझदार होने और हमेशा मुझे बेहतर और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद।" 

इसके साथ ही सारा ने विक्की के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

Exit mobile version