Bollywood News: बहुत जल्द शादी कर सकती है कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बहुत जल्द शादी कर सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2020, 11:32 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बहुत जल्द शादी कर सकती है।

कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चे पर बनी रहती है। कंगना ने कहा है कि वह अब सिंगल नहीं हैं। कंगना ने बताया कि मेरा एक रोमांटिक साइड भी है।

यह भी पढ़ें- Entertainment News-साइको किलर का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार

कंगना ने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मैं ऐसा महसूस करती हूं कि खुद के अंदर एक ख्वाहिश लेकर आगे बढ़ना जरूरी है। एक ख्वाहिश जो आपको जिंदगी के प्रति सक्रिय कर देती हो। मुझे मेरी वो जिंदगी याद ही नहीं है जो मैंने प्यार के बिना जी है। प्यार के बारे में मेरे बहुत बुरे अनुभव रहे हैं, लेकिन मैं बहुत जल्दी मूव ऑन कर गई।”

यह भी पढ़ें: नये साल में बॅाक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगी बॉलीवुड की ये फिल्मे

हालांकि एक समय कंगना अपनी शादी को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं लेकिन हाल ही में उनके बदलते फैसले को देखकर लग रहा है कि वह अब जल्द ही शादी करना चाहती है।

कंगना ने कहा कि बेशक मैंने हमेशा ये कहा है कि उस इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो बिलकुल आपके ही लेवल पर हो। कंगना से जब पूछा गया कि वह कब तक शादी करेंगी तो उन्होंने कहा कि शायद बहुत जल्द।  (वार्ता)

Published : 
  • 8 January 2020, 11:32 AM IST