Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ फिल्म नमस्ते लंदन का एक सीन रिक्रियेट किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ फिल्म नमस्ते लंदन का एक सीन रिक्रियेट किया है।

यह भी पढ़ें: सैफ ने अमृता को दिया सफलता का क्रेडिट

अक्षय ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो कृति सैनन की बहन नुपूर के साथ शूट किया है। इसका हाल ही में एक टीजर भी जारी किया गया, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया। उन्होंने इस टीजर पर अक्षय और नुपुर की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए ढेरों कॉमेंट किए। कुछ फैन्स को इस टीजर को देखकर अक्षय और कटरीना की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ की याद आ गई।

अक्षय भी फैन्स से मिले इतने प्यार को देख एक्साइटेड हो गए। उन्होंने भी फैन्स को सरप्राइज देने का मन बना लिया। वह हाल ही में कैटरीना के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर ही उन्होंने ‘नमस्ते लंदन’ का एक सीन रिक्रिएट किया, जिसे बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Entertainment ब्रह्मास्त्र में कैमियो करेंगे शाहरूख खान!

इसका वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा,“फिलहाल टीजर पर मिल रहे आपके रिस्पॉन्स और हर कॉमेंट को पढ़ रहा हूं। आप में से कई लोगों ने कहा कि इस गाने को देख उन्हें ‘नमस्ते लंदन’ की याद आ गई। इत्तेफाक से मैं आज अपनी जैज (नमस्ते लंदन में कैटरीना का नाम) यानी कटरीना के ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहा था। हमारे पास आप सभी के लिए एक सरप्राइज है।” (वार्ता)

Exit mobile version