Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: कैटरीना ने “डार्लिंग्स” में आलिया के अभिनय की तारीफ की, जानिये क्या कहा

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म "डार्लिंग्स" में उनके अभिनय की तारीफ की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: कैटरीना ने “डार्लिंग्स” में आलिया के अभिनय की तारीफ की, जानिये क्या कहा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डार्लिंग्स में उनके अभिनय की तारीफ की है। आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म डार्लिंग्स की घोषणा की थी, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टीजर में आलिया सस्पेंस से भरे बेहद ही खतरनाक रोल में नजर आ रही हैं। डार्लिंग्स के टीजर पर कैटरीना कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर डार्लिंग्स का टीजर साझा किया हैं। साथ ही आलिया को उनके निक नेम आलू का ज्रिक करते हुए उनकी तारीफ की है।

गौरतलब है कि डार्लिंग्स आलिया भट्ट के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।फिल्म की कहानी जसमीत के रीन ने लिखी है। जसमीत ने ही फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है। डार्लिंग्स इस साल 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version