Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज, जानिये इसके बारे में

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स का पहला गाना गलियां रिटर्न्स रिलीज कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज, जानिये इसके बारे में

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स का पहला गाना 'गलियां रिटर्न्स' रिलीज कर दिया गया है। एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।

गलियां गाना काफी सफल रहा था और अब इसका पार्ट 2 गलियां रिटर्न्स रिलीज किया गया है।नये गाने को पुरानी टीम ने ही तैयार किया है, जिसमें निर्देशक मोहित सूरी, अंकित तिवारी और गीतकार मनोज मुंतशिर शामिल हैं। पहला गाना जहां मोहब्बत के मखमली एहसास में लिपटा हुआ था, वहीं गलियां रिटर्न्स गाना मोहब्बत के स्याह पक्ष को उजागर करता है।

गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्दशन में बन रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को टी-सीरीज और बालाजी टेलिफिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version