Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: मां बनने के 2 महीने बाद दिया मिर्जा ने सुनाई बड़ी खुशखबरी, सोशल मिडिया पर इमोशनल पोस्ट कर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया र्मिज़ा ने इस साल 15 फरवरी को अपने ब्वॉफ्रेंड वैभव राखी से शादी की थी। इसके कुछ महीने के बाद ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। आज दिया मिर्जा ने एक इमोशनल पोस्ट कर गुड न्यूज़ शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: मां बनने के 2 महीने बाद दिया मिर्जा ने सुनाई बड़ी खुशखबरी, सोशल मिडिया पर इमोशनल पोस्ट कर कही ये बात

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 14 मई को बेटे को जन्म दिया था। बेटा होने के दो महीने बाद उन्होंने इसकी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की। इस गुड न्यूज को उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दी है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया की दो महीने से उनका बेटा ICU में एडमिट है।

दिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- उनके बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी है। जिसका जन्म 14 मई को हुआ। दीया ने लिखा- हमारे बेटे का जन्म समय से पहले हो गया। तभी से हमारे बेटे की कई नर्सें और डॉक्टर नवजात बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।

दिया मिर्जा ने शेयर किया इमोश्नल पोस्ट

आगे उन्होंने लिखा- मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे अचानक एपेंडेक्टोमी हुआ। फिर बाद में गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया। इसे संक्रमण से सेप्सिस हो सकता था और जीवन खतरे में भी पड़ सकता था। शुक्र है समय पर हुई देखभाल और डॉक्टरों की मदद से इमरजेंसी में सी-सेक्शन के सहारे मेरे बच्चा सुरक्षित पैदा हो गया।

एक्ट्रेस ने लिखा 'मैंने अव्यान के जन्म से बहुत कुछ सीखा है कि किसी भी परिस्थिति में डरना नहीं चाहिए। अव्यान जल्दी घर आएगा। उसकी बड़ी बहन और ग्रैंड पेरैंट्स उसे गोद में लेने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आप सभी के प्यार, केयर और विश्वास के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया’।

Exit mobile version