Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: तानाजी में अजय देवगन का लुक हुआ रिलीज

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का लुक उनकी वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में रिलीज हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: तानाजी में अजय देवगन का लुक हुआ रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का लुक उनकी वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में रिलीज हो गया है। अजय देवगन ने कुछ महीने पहले अपनी आने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का फर्स्ट लुक रिलीज किया था जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था। अब उन्होंने इस फिल्म से अपना लुक रिलीज किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तानाजी के पोस्टर में अजय देवगन तीरों की बौछार के बीच हाथों में तलवार लिए गुस्से से लाल-पीले दिखाई दे रहे हैं। उनका यह लुक रोंगटे खड़े करने वाला है।

यह भी पढ़ें: दीपिका से ये खास चीज सीख रहे हैं रणवीर 

फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा दिमाग भी तलवार की धार की तरह ही तेज था। अजय का यह लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। तानाजी द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में अजय की पत्नी काजोल और सैफ अली खान भी नजर आएंगे। (वार्ता)

Exit mobile version