लंबे समय के बाद इस फिल्म में नज़र आएंगी उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही एक फिल्म में आइटम सांग करती नजर आएंगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2017, 2:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की रंगीला गर्ल यानि उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। खबरों की माने तो उर्मिला एक्टर इरफान खान स्टारर फिल्म में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। उर्मिला ने अपने अभी तक के करियर में कई आइटम गानों से पहचान बनाई है। लंबे समय बाद ये हीरोइन फिर से आइटम गाने से वापसी करने वाली है।

उर्मिला मातोंडकर

बता दें कि उर्मिला शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थीं। उर्मिला को आखिरी बार इमरान हाशमी की फिल्म 'कर्ज' में देखा गया था। इसके बार वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। उर्मिला को कई बार मनीष मल्होत्रा क स्टार पार्टीज और फैशन शो में देखा गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था। उर्मिला की यह तस्वीरें हिमालय की एक लेक के करीब की थी, जहां वह योगा करती नजर आ रही थीं। उर्मिला की इन खूबसूरत तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उर्मिला का इरादा फिल्मों में  वापसी का है।

Published : 
  • 2 June 2017, 2:55 PM IST