आयशा जुल्का की छोटे पर्दे पर वापसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेर चुकी है और अब वह भी अन्य स्टार्स की तरह जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आ सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2017, 3:15 PM IST

मुंबई: 90 के दशक की जानी-मानी ऐक्ट्रेस आयशा जुल्का बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। खबर है कि आयशा टीवी शो ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में एक अहम भूमिका में नज़र आ सकती हैं।

अगर इस सीरियल की कहानी की बात करें तो यह सीरियल मां (नारायणी शास्त्री) और बेटी (महिमा मकवाना ) के रिश्ते पर आधारित है। इस सीरियल में आयशा मां की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस सीरियल में उनका किरदार निगेटिव और पोजिटिव दोनों तरह का हो सकता है।

बता दें कि आयशा नब्बे के दशक में एक्टर आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे कई टॉप के हीरोज की हिरोइन रह चुकी हैं और वह बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी है।

Published : 
  • 3 August 2017, 3:15 PM IST