Site icon Hindi Dynamite News

Children’s Day पर सैफ ने तैमुर के लिए खरीदा महंगा उपहार

बाल दिवस के मौके पर एक्टर सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमुर अली खान के लिए एक बहुत की खूबसूरत तोहफा खरीदा है। इस तोहफे की कीमत 1.30 करोड़ बताई जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Children’s Day पर सैफ ने तैमुर के लिए खरीदा महंगा उपहार

मुंबई: आज पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर एक्टर सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमुर को एक बेहद ही खूबसूरत तोहफा गिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘पद्मावती’ के समर्थन में उतरे सलमान खान

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को सैफ को एसआरटी की एक कार खरीदते हुए स्पॉट किया गया।इस दौरान वहां पर मौजूद मीडिया ने जब सैफ से पूछा कि बाल दिवस पर आपने तैमूर के लिए क्या सोचा है। इस पर जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि मेरे बेटे तैमुर के लिए सुरक्षा बेहद मायने रखती है। वह यह कार तैमुर को उपहार में देगे, क्योकि इस कार की पिछली सीट पर जो सीट है, वो बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से अच्छा है।

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में परिणीति का फर्स्ट लुक रिलीज

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगें सलमान और ऐश्वर्या

वहीं सैफ ने कहा कि वो पहली बार इस कार पर तैमुर के साथ ही राइड लेंगे। उम्मीद है कि तैमुर को यह रेड कलर कार काफी पसंद आयेगी। इस कार की कीमत 1.30 करोड़ बताई जा रही है। 
 

Exit mobile version