Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हवा में उड़े शव के चीथड़े

शनिवार को सुबह-सुबह बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। यहां सुबह खाना बनाने के समय एक बॉयलर फट गया, जिसमें कई लोग घायल हैं और कई की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हवा में उड़े शव के चीथड़े

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में आज सुबह खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फट गया है। इस हादसे में कई से चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Love, Sex aur Dhokha- प्रेमी ने पहले भागकर की लड़की से शादी, फिर फोन कर कही ऐसी बात

पुलिस के मुताबिक यहां बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा सुगौली रेलवे गुमटी के पास स्कूली बच्चों के लिए मीड डे मील बनाया जा रहा था तभी अचानक रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: खाना देने गई बच्ची के साथ मौलाना ने किया घिनौना काम, न्याय मांगने पर पंचायत ने कही शर्मनाक बात
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

Exit mobile version