बस्ती: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रेलर चालक का शव हाईवे किनारे पेड़ से लटकता मिला है। वहीं ग्रामीणो ने हरैया पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवादादाता के मुताबिक मामला खैरी ओझा गांव के पास नेशनल हाईवे की है। यहां 24 वर्षीय एक ट्रेलर चालक का शव पेड़ से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये पता नहीं चल पाया है। बहरहाल पुलिस हर एक एंगल से मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है।

