Site icon Hindi Dynamite News

BOB Recruitment: बैंक में बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बैंक में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BOB Recruitment: बैंक में बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न विभागों में मानव संसाधन के पदों को भरने के लिए भर्ती (Recruitmen) निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से करीब 600 के आसपास पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन की तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2024 है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी/महिला श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यह एक गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क है।

इन पदों पर होगी भर्ती 
जिसमें बिजनेस फाइनेंस मैनेजर, एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर, एआई हेड, मार्केटिंग ऑटोमेशन हेड, डेटा इंजीनियर सहित अन्य पद शामिल है। 

पात्रता मानदंड 
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 01 से 12 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के तहत जारी विभिन्न प्रोफेशनल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पर आधारित है। फिर इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version