Business: बजाज ऑटो में एमडी, सीईओ के रूप में फिर नजर आएंगे ये..

बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में राजीव बजाज की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में राजीव बजाज की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ेंः UP Police- अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

कंपनी ने बीएसई को बताया कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राजीव बजाज, जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है, को एक अप्रैल 2020 से पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति के लिए कंपनी की आगामी आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है। (भाषा)

Published : 
  • 18 March 2020, 3:29 PM IST