Site icon Hindi Dynamite News

Blood Donation Day: भीलवाड़ा में विश्व रक्तदाता दिवस पर कई लोगों ने किया महादान

भीलवाड़ा में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Blood Donation Day: भीलवाड़ा में विश्व रक्तदाता दिवस पर कई लोगों ने किया महादान

भीलवाड़ा: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद के महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर महादान किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर नमीत मेहता और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड ने रक्तदाताओ का सम्मान भी किया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

यहां रक्तदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। हमारी सभी युवाओं से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा जीवन में रक्तदान करें। यह स्वंय के लिए भी अच्छा है और मरीजो को इससे नया जीवनदान मिलेता है।

रक्तदान करने वाले मुकेश कुमावत का कहना है कि रक्तदान से मानवता की सेवा होती है और कईं लोगों की जीवन बच सकता है। जीवन में हर स्वस्थ्य व्यक्ति को 3 माह में एक बार और साल भर में 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और मरीजों को नया जीवनदान भी मिलता है। 

Exit mobile version