महराजगंज: समाजवादी पार्टी ने की ब्लॉक पदाधिकारियों की घोषणा, जानें किसे कहां का मिला दायित्व

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा की बैठक बुधवार को महराजगंज कार्यालय पर हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर पदाधिकारियों का गठन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2024, 4:22 PM IST

महराजगंजः समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्तााओं की एक बैठक जिले के पार्टी कार्यालय (Office) पर बुधवार को हुई। बैठक में प्रत्येक विधानसभा के 50 अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर बूथ अध्यक्ष को गठन करने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद जाफर अली ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की घोषणा (Announcement) की। 

यह हुए निर्वाचित
बैठक में जिलाध्यक्ष जाफर अली ने नई कार्यकारिणी का गठन किया। पनियरा से नवी हुसैन को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बनाया गया है। महराजगंज से जाकिर हुसैन, सिसवा से गुलजार अंसारी, नौतनवा से निसार अहमद को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

यह रहे मौजूद
बैठक में सपा के अल्पसंख्य सभा के उपाध्यक्ष डाॅ नईम अंसारी, अल्पसंख्यक जिला महासचिव रहवान अली, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव शमशुददीन अली सिद्वीकी, जलालुददीन, आफताब हसन (जुगुनू), लक्की सिद्वीकी, नबी अहमद, रामनरायण वकील, सददाम, शमशुददीन, इमरान अंसारी, समीउल्लाह, मौलाना अनवारूल आदि मौजूद रहे। 

Published : 
  • 27 March 2024, 4:22 PM IST