Site icon Hindi Dynamite News

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- युवकों के पैरों में पड़ गए छाले, सरकारी भर्ती पर लटके हैं ताले

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सरकारी नौकरियों में भर्तियों की प्रक्रियाओं का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- युवकों के पैरों में पड़ गए छाले, सरकारी भर्ती पर लटके हैं ताले

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सरकारी नौकरियों में भर्तियों की प्रक्रियाओं का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म हुआ है और जिन युवाओं ने नौकरियों के लिए परीक्षाएं दी हैं उन परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किये जा रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि वर्ष 2018 में जो बच्चे एसएससी-जीडी परीक्षा की भर्ती में शामिल हुए वे सत्याग्रह कर रहे हैं और उनके पांव में छाले पड़ गए हैं लेकिन सरकार पसीज रही है और भर्तियों पर लगे ताले नहीं खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा "एसएससी-जीडी 2018 भर्ती में नियुक्ति के लिए सत्याग्रह कर रहे युवाओं के पैरों में छाले पड़ चुके हैं लेकिन भाजपा राज में सरकारी भर्तियों पर ताले लग चुके हैं। श्री नरेंद्र मोदी जी क्या इन युवाओं की मेहनत और संघर्ष का कोई मोल नहीं है। इनकी बात सुनिए, नियुक्ति दीजिए।"

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए भाजपा सरकार का छलावा, एसएससी जीडी 2018 के अभ्यर्थियों को आज तक नहीं मिला नियुक्ति पत्र। वीडियो में नियुक्ति की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे कई युवाओं के पांव में चलते-चलते छाले पड़ गए हैं और कई युवतियां बेहोश हो रही हैं। (वार्ता) 

Exit mobile version