Site icon Hindi Dynamite News

भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएस अफसरों के वेतन में कटौती न होने पर उठाये सवाल, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उठाई मांग

कोरोना संकट से जंग में हर किसी ने अपनी-अपनी तरफ से आर्थिक मदद की है। ऐसे में सरकारी नौकरी करने वालों के वेतन का भी कुछ हिस्सा काटा गया है। वहीं आईएएस अफसरों के वेतन में कटौती न होने पर भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सवाल उठाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएस अफसरों के वेतन में कटौती न होने पर उठाये सवाल, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उठाई मांग

लखनऊः जहां एक तरफ कोरोना संकट के कारण सरकारी नौकरी करने वालों के वेतन का कुछ हिस्सा काटा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वहीं आईएएस अफसरों के वेतन में कटौती न होने पर भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सवाल उठाए हैं। 

उन्होनें मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र लिखकर मांग उठाई है। उन्होनें पत्र लिखा है कोरोना वायरस की जंग को सफलता पूर्वक लड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती की है। 

पर क्या इस समय देश के प्रति और जनता के प्रति क्या नौकरशाहों की जवाबदेही नहीं है? नौकरशाहों के मुखिया होने के कारण क्या आप अपने संगठन को राष्ट्रधर्म का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे?

Exit mobile version