Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Amroha: इस बीजेपी विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या

यूपी के अमरोहा में बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा सत्य प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Amroha: इस बीजेपी विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या

अमरोहा: जिले में बदमाशों ने बीजेपी (BJP) विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी (Mahendra Singh Kharagvanshi) के मामा सत्य प्रकाश (Satya Prakash) की गोली मारकर हत्या कर दी। महेंद्र सिंह अमरोहा की हसनपुर सीट से विधायक हैं। सत्य प्रकाश घर में सो रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या की वजह का नहीं चला पता
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक घटना हसनपुर कोतवाली (Hasanpur Kotwali) क्षेत्र के घंसूरपुर गांव की है, जहां बदमाशों ने 70 वर्षीय सत्य प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। सत्य प्रकाश की हत्या के बाद से इलाके में रोष है। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और हत्यारों की तलाश में जुट गई। हत्या के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

घटना बुधवार रात 11:50 बजे की
सत्य प्रकाश के भतीजे महेश खड़गवंशी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात 11:50 बजे की है। बारिश (Rain) बहुत ज्यादा होने के कारण हम सभी अपने-अपने घरों में थे। मेरे चाचा सत्य प्रकाश पशुशाला में थे। अचानक फायरिंग (Firing) की आवाज सुनाई दी तो हम सभी पशुशाला गए। हमने देखा चाचा के गोली लगी थी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल (Amroha District Hospital) ले जाया गया। फिर उन्हें मुरादाबाद (Moradabad) के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह (Kunwar Anupam Singh) ने बताया कि बुधवार देर रात सत्य प्रकाश नाम के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या (Murder) के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

 

Exit mobile version