Site icon Hindi Dynamite News

अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार के कोष को लेकर भाजपा ने लगाये ये गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कोष का इस्तेमाल दूसरे राज्यों के होटलों में प्रेसिडेंशियल सुइट बुक करने में किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार के कोष को लेकर भाजपा ने लगाये ये गंभीर आरोप

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कोष का इस्तेमाल दूसरे राज्यों के होटलों में प्रेसिडेंशियल सुइट बुक करने में किया।

पार्टी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक के पांच सितारा होटलों के सबसे महंगे कमरों में ठहरे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रेसिडेंशियल, महाराजा, इम्पीरियल सुइट्स का किराया दो से तीन लाख रुपये प्रति रात होता है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए बुक थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए वे गेस्ट हाउस में रह सकते हैं लेकिन वह (केजरीवाल) पांच सितारा होटलों में रहे।’’

भाजपा नेता ने दावा किया कि होटलों में मुख्यमंत्री के ठहरने की व्यवस्था के लिए 50 दिनों में औसतन लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।

बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अवधि कम किए जाने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए शाजिया ने कहा, ‘‘अगर आप न्याय यात्रा की बात करते हैं तो यह कितनी प्रभावशाली रही है? यहां तक कि कांग्रेस के सहयोगी भी एक-एक करके उनका साथ छोड़ रहे हैं।’’

Exit mobile version