Site icon Hindi Dynamite News

Bird Flu: महाराष्ट्र में फैला Bird Flu का खौफ, ठाणे के फार्म में मरी मिली100 मुर्गियां, जानें मामला

महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का खतरा फैलता दिख रहा है। यहां ठाणे के एक पोल्ट्री फार्म में 100 मुर्गियां मरी हुई मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जाने पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bird Flu: महाराष्ट्र में फैला Bird Flu का खौफ, ठाणे के फार्म में मरी मिली100 मुर्गियां, जानें मामला

ठाणे: महाराष्ट्र में एक बार फिर से बर्ड फ्लू फैलाना का खतरा बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में 100 से ज्यादा मुर्गियां मरी हुआ मिली है। इस बात जानकारी ठाणे के जिलाधिकारी और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने शुक्रवार को दी है। 

कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने बताया कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सैंपल पुणे की एक लैब में भेज दिए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मार दिया जाएगा। इसके अलावा जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।

आमतौर पर बर्ड फ्लू कही जाने वाली इस बीमारी का नाम एवियन इन्फ्लूएंजा है। जो कि पक्षियों का एक संक्रामक वायरल रोग है। ये रोग विशेषकर जंगली पानी के पक्षी जैसे बतख और गीज़ में पाया जाता है। जंगली पक्षी बिना इसके लक्षण दिखाए वायरस ले जा सकते हैं और इसे अपने पंख या मल के माध्यम से मुर्गी तक पहुंचा सकते हैं।

Exit mobile version