Site icon Hindi Dynamite News

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 11 राजाजीपुरम नगर के बेलवा चौधरी मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 11 राजाजीपुरम नगर के बेलवा चौधरी मार्ग पर रविवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया।

स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को सिसवा सीएचसी ले जाया गया।  

प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के ग्राम सभा पोखरभिन्डा निवासी अवधेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद रविवार की शाम बाइक से लक्ष्मीपुर जा रहा था। अभी वह बेलवा चौधरी पहुंचा ही था कि तभी बलियवा की तरफ से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में बाइक सवार आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को सीएचसी लेकर भर्ती कराया गया।

हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version