Site icon Hindi Dynamite News

बिजनौर: दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत, पिता-सौतेली मां गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर से बुधवार को दो नाबालिग बहनों की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत का मामला सामना आया है।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजनौर: दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत, पिता-सौतेली मां गिरफ्तार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में दो बहनों (Two Sister) की एक साथ मौत (Dead) होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों बहनों के पिता (Father)और सौतेली मां (Step Mother) को शक के आधार पर गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि एक गांव में दो बहनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना हिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। माता -पिता द्वारा बच्चों को जहर दिए जाने की आशंका है। 

जानकारी के अनुसार गांव अकबरपुर तिगरी निवासी फरमान का निकाह दिलशान से 10 साल पहले हुआ था. पहली शादी से दो पुत्रियां एक पुत्र हैं. 2 साल पहले फरमान ने दिलशान को तलाक देकर गांव की ही नाजरीन से निकाह कर लिया था. जिससे एक बच्चा है. पत्नी को छोड़ने के बाद फरमान अलग रहने लगा और पहली पत्नी के बच्चों को दादा नसरुद्दीन पाल कर रहे थे. बुधवार को फरमान अपने पिता को दवाई दिलाने मुरादाबाद गया था। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई। 

पिता और सौतेली मां से पूछताछ 
पुलिस ने दोनों बहनों की मौत के इस मामले में उसके पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार किए गए पिता और सौतेली मां पर लड़कियों को जहर देने का शक है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

पिता के घर जाकर बीमार हुईं बच्चियां
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने  बताया कि पिता ने दो साल पहले उनकी मां को तलाक दे दिया था और नाबालिग बहनें फिलहाल अपने दादा-दादी के साथ रहती थीं। उन्होंने बताया कि आफिया प्रवीण (10) और हदिया प्रवीण (8) बुधवार शाम को अपने पिता के घर गए थे, जहां वे बीमार पड़ गए।

कुमार ने कहा कि उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Exit mobile version