Bihar Weather: आंधी -तुफान और बारिश! जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल

बिहार में आंधी बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मगर एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की संभावना। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 7:16 PM IST

पटना: बिहार में आंधी बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं खराब मौसम के कारण कई लोगों की मौत भी हुई। अब मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया।

मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में मौसम खराब होने की संभावना है। वहीं 20 तरीक के बाद आंधी-बारिश थमने की संभावना है। वहीं इसके बाद फिर तापमान की बढ़ोतरी होगी। इससे  फिर एक बार भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 16 अप्रैल को दक्षिण बिहार, पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ वज्रपात का खतरा रहेगा। इसके बाद 17 अप्रैल को पूरे बिहार में मौसम खराब रहेगा।

अररिया, बांका, जमुई और किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पूरे उत्तर बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 अप्रैल को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने की उम्मीद है।

19 अप्रैल से बिहार के मौसम में बदलाव आएगा। राज्य में आंधी-तूफान और बारिश से जुड़ी गतिविधियां कम हो जाएंगी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 20 अप्रैल से पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। इसके बाद सभी जिलों का तापमान तेजी से बढ़ेगा

Published : 
  • 15 April 2025, 7:16 PM IST