Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: बिहार के मुजफ्फपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार के मुजफ्फपुर से एक बहुत ही बड़े हादसे की खबर समाने आई है। मुजफ्फपुर के एक नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। जिसकी चपेट में आ कर 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: बिहार के मुजफ्फपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 6 लोगों की मौत, कई घायल

मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फपुर की एक नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं कई लोग गभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा मुजफ्फपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज- 2 की एक नूडल्स फैक्ट्री में हुआ है। 

घटनास्थल की फोटो

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बहुत भीषण था, इस विस्फोट से कई फैक्ट्रियों की छत उड़ गई। बॉयलर फटने की आवाज सुनकर आस पास के इलाकों में रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।  

इस हादसे के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है, और अपना काम शुरू कर दिया है। बता दें कि नूडल्स फैक्ट्री में ये विस्फोट सुबह 9 बजे के बाद हुआ था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही जिला के DM, SSP, SDRF और फायर ब्रिगेड की घटनास्थल पहुंच गई। इस हादसे के बारे में बताते हुए मुजफ्फरपुर के SSP जयंत कांत के कहा कि, हमारे पास बायलर फटने की जानकारी आई थी। बचाव कार्य चल रहा है जिसमें 5 लोगों को अभी तक अस्पताल पहुंचाया गया है। 

Exit mobile version