Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: बिहार में स्कूल खुलने की तैयारियां शुरू, जानें कब से खुलेंगे स्कूल और किन शर्तों को किया जाएगा लागू?

कोरोना काल के दौरान लंबे समय से बंद स्कूल जल्द ही खुलने वाले हैं। बिहार में स्कूल खुलने की पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बिहार में इस दिन से स्कूल खुलने वाले हैं और साथ ही कई नए शर्ते भी लागू की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: बिहार में स्कूल खुलने की तैयारियां शुरू, जानें कब से खुलेंगे स्कूल और किन शर्तों को किया जाएगा लागू?

पटनाः बिहार में जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं। स्कूलों में बहुत चीजों में बदलाव किया जा रहा है। बिहार में 4 जनवरी से सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने जा रहा हैं। जानें स्कूल खुलने के पर नई शर्तों के बारे में।

स्कूलों में जगह-जगह ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों में एक बार में सिर्फ 50% स्टूडेट की उपस्थिति होंगे। यह नियम सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए लागू होंगे।

स्कूल को किया जाएगा सैनिटाइजेशन

कोरोना के कारण अधिकतर स्कूल अपने ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को नहीं शुरू कर रहे हैं। साथ ही बच्चों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि से आने के लिए बहुत हद तक मना किया जाएगा।

इसके साथ ही अब स्कूलों में स्पोर्ट्स, जनरल असेंबली जैसी एक्टिविटी नहीं होगी।  साथ ही लंच ब्रेक नहीं होंगे और अगर हुए भी तो बच्चे आपस में टिफिन शेयर नहीं कर सकेंगे।

Exit mobile version