Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Politics: सचिन पायलट ने CM नीतीश पर साधा निशाना, इन मुद्दो पर मांगा जवाब

बिहार में चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टीयों ने कमर कस ली है। इसी बीच बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Politics: सचिन पायलट ने CM नीतीश पर साधा निशाना, इन मुद्दो पर मांगा जवाब

पटना: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको, रोजगार दो' मार्च में शामिल होने पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी चरम पर है। बिहार में कई सरकारें आईं, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वादे पूरे नहीं हुए। इसलिए पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी अब नहीं चलेगी। 

केंद्र सरकार पर निशाना

सचिन पायलट ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर उस युवा का मुद्दा है, जो रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पलायन के कारणों को गंभीरता से लेने और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। ​​सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 11 साल से मोदी सरकार और 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, इसलिए उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन युवाओं के प्रति हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता बनी रहेगी।

Exit mobile version