Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Politics: बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज, JDU और BJP की राहें होंगी जुदा? पढ़िये ये बड़े अपडेट

बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। सियासी हलचल के बीच बुधवार को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Politics: बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज, JDU और BJP की राहें होंगी जुदा? पढ़िये ये बड़े अपडेट

पटना: बिहार में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। इस बात की अटकलें जोर पकड़ती जा रही है कि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और जल्द दोनों की राहें जुदा हो सकती है। 

बिहार राजनीति में तेज हो रही हलचलों के बीच जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मंगलवार रात को 8 बजे तक पार्टी के सभी विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है। बुधवार को जदयू विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी और कोई बड़ा सियासी फैसला लिया जा सकता है। इसी  बैठक में जदयू भाजपा से अलग होने की भी घोषणा कर सकता है।

जदयू के विधायक गोपाल मंडल के बयान के बाद भाजपा और जदयू के अलग-अलग होने की अटकलों ने जोर पकड़ा है। गोपाल मंडल ने संकेत दिये हैं कि पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ सकता है। 

मंडल ने कहा है कि विधायक दल की बैठक में क्या फैसला होता है, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि बैठक के बाद बिहार की राजनीति में कुछ ना कुछ जरूर नया होगा।

हालांकि, जदयू की तरफ से बताया जा रहा है कि बुधवार को सांसदों और विधायकों की रूटीन बैठक होगी। वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सब कुछ ठीक है। बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बताया कि NDA एकजुट है और सब कुछ ठीक-ठाक है। 

दूसरी तरफ, कांग्रेस भी मंगलवार को अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। 

Exit mobile version