Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Politics: पूर्व IPS शिवदीप लांडे कूदे चुनावी मैदान में, इस्तीफा के बाद राजनीतिक एंट्री

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई राजनीतिक पार्टी की एंट्री हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Politics: पूर्व IPS शिवदीप लांडे कूदे चुनावी मैदान में, इस्तीफा के बाद राजनीतिक एंट्री

पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले नई राजनीतिक पार्टी की एंट्री से हलचल बढ़ गई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल में ही अपने पद से इस्तीफ देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बिहार की राजनीति में अपना कदम रख दिया है। उन्होंने हिन्द सेना नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है।

पार्टी का सिंबल खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड है। लांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमलोगों ने यह फैसला लिय गया कि हमारी पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मैं भी चुनावी मैदान में उतरना चाहता हूं। आम लोगों से अपील है कि जो बिहार को बदलना चाहते हैं या जो भी लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं, उन सभी का हिन्द सेना में स्वागत है। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि बिहार का युवा बदलाव चाहता है। कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुझे राज्यसभा भेजने, मंत्री और मुख्यमंत्री फेस बनाने का ऑफर दिया गया। लेकिन, मैंने इसे खारिज कर दिया। मैं बिहार में बदलाव चाहता हूं। यहां के युवा अगर चाहे तो वह बदलाव ला सकते हैं। 

Exit mobile version