Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में जल्द दस्तक देगा मानसून, इस दिन से मिलने लगेगी गर्मी-उमस से राहत

बिहार के कुछ हिस्सों में लोग पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और तपन के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां का मौसम खुशगवार होने वाला है। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में जल्द दस्तक देगा मानसून, इस दिन से मिलने लगेगी गर्मी-उमस से राहत

पटना: बिहार के कुछ हिस्सों पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और तपन के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं। लेकिन अगले कुछ जिलों में मौसम खुशगवार होने के कारण राहत की बारिश बरस सकती है। जिससे लोगों को धूप और तपन से राहत मिल सकती है। अगले 16 जून तक राज्य में मानसून के प्रवेश किये जाने के आसार है, जिसके बाद लोगों को तेज गर्मी, तपन व उमस से राहत मिल सकती है।

 मौसम विभाग के मुताबिक अब दक्षिण-पश्चिम मानसून की आहट मिलने लगी है। मानसून की यही गति रही तो राज्य में 16 जून तक मानसून प्रवेश कर जाएगा। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी एवं तेज धूप के कारण उमस काफी बढ़ गई है। इसे मानसून का संकेत माना जा रहा है। अब तक दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रवेश कर चुका है। 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून को लेकर बंगाल की खाड़ी में भी हलचल शुरू हो गई है। वर्तमान में असम एवं अगरतला में मानसून की बारिश हो रही है। एक-दो दिनों में यह पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम तक आ सकता है। उसके बाद पूर्वी बिहार के रास्ते यह राज्य में प्रवेश करेगा।

मानसून के प्रवेश करने के बाद लोगों को तेज धूप के कारण बढ़ती गर्मी व उमस राहत मिलने लगेगी। मानसून के आगमन के साथ मौसम में थोड़ी नरमी आएगी साथ ही किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा। 
 

Exit mobile version