Bihar: राज्यपाल आर्लेकर ने कहा- कानून का शासन बिहार सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून का शासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 12:52 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून का शासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ है।

राज्यपाल ने बजट सत्र के शुरुआती दिन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राज्य में कानून का शासन कायम है... यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून और व्यवस्था में सुधार के लिए (पुलिस) बल की ताकत बढ़ाई गई है।’’

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर होगा खेला! नीतीश सरकार के विश्वास मत के बीच सियासी उठापटक जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी कदमों के बारे में भी बताया। राज्यपाल के परंपरागत अभिभाषण के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी कर व्यवधान डालने की कोशिश की।

Published : 
  • 12 February 2024, 12:52 PM IST