Bihar Crime News: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया हाजीपुर, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े हत्या

बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को कोर्ट के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 5:18 PM IST

पटनाः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बुधवार को कोर्ट के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप हुई। मृतक की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रंजन हाजीपुर कोर्ट में मुंशी का काम करता था। वह लॉ का छात्र था। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वारदात के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में कोर्ट के मुंशी और वकील हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंच गए। घटना के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। 

गोपालगंज से भी सामने आया था ऐसा मामला 

गौरतलब है कि 11 जनवरी को गोपालगंज से भी ऐसा मामाला सामने आया था। सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करने वाले सुजीत कुमार को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। 

Published : 
  • 17 January 2024, 5:18 PM IST