Bihar Crime: बेगूसराय में युवक की हत्या से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

बिहार के बेगूसराय से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 1:44 PM IST

पटनाः बिहार के बेगूसराय से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी वार्ड चार निवासी प्रह्लाद कुमार (18) के रूप में हुई है। प्रह्लाद भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। 

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहे अपराध, प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या; जानिये पूरी वारदात 

घटना पर क्या बोले पीड़ित परिजन?

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पीड़ित परिवार ने कहा कि सोमवार को प्रह्लाद के दोस्त गुड्डू कुमार ने फोन कर उसे बुलाया था। मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ।  मृतक के परिजनों का कहना है कि गुड्डू ने ही प्रह्लाद को गोली मारी है। 

यह भी पढ़ें- शेखपुरा में हैवानियत की हदें पार, रेप के बाद बच्ची की निर्मम हत्या

घटनास्थल से चार खोखे बरामद

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, शुरूआती जांच में यह बात सामने निकलकर आई है कि प्रह्लाद शराब कारोबारियों के संपर्क में रहता था।  

Published : 
  • 6 February 2024, 1:44 PM IST