Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: मैट्रिक परीक्षा में बवाल, चली गोलियां, सड़क पर उतरे लोग

बिहार के सासाराम में गुरुवार देर शाम मैट्रिक की परीक्षा देकर आ रहे दो छात्रों को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: मैट्रिक परीक्षा में बवाल, चली गोलियां, सड़क पर उतरे लोग

बिहार: सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने नकल नहीं करवाने पर मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को गोली मारकर घायल कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब इनमें से एक छात्र की मौत हो गई है। दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा गांव के निवासी हैं।  वहीं इस घटना के बाद लोग सड़क पर उतर गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

नकल को लेकर हुआ विवाद 

दोनों परीक्षार्थी सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान ही स्कूल में नकल करने को लेकर कुछ युवकों के साथ दोनों का विवाद हुआ और इसी विवाद में कुछ युवकों ने घर लौट रहे दोनों परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के पास गोली मार दी।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक परीक्षार्थी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सड़क पर आगजनी करते लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडाढ़ थाने की पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। ताराचण्डी मंदिर से कुछ दूरी पर दोनों युवकों को गोली मारी गई है।

Exit mobile version