Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: पटना नाव हादसे में लापता 4 लोगों में 2 के शव बरामद, जानिए पूरा मामला

बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में नौका के पलटने से गंगा नदी में डूबे चार लोगों में से दो लोगों का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: पटना नाव हादसे में लापता 4 लोगों में 2 के शव बरामद, जानिए पूरा मामला

पटना: बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में नौका के पलटने से गंगा नदी में डूबे चार लोगों में से दो लोगों का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कुछ लोग नौका पर सवार होकर स्नान करने के लिये नदी के उसपार जा रहे थे।

इस दौरान उमा घाट के समीप नौका पलट गयी। कुछ लोग तैरकर बाहर आ गये, जबकि चार लोग लापता हो गये। घटना की जानकारी के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रही थी

Exit mobile version