Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Boat capsizes: वैशाली में गंडक नदी में नाव पलटी, 25 से अधिक लोग डूबे, 2 की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

बिहार के वैशाली जिले से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां 25 से अधिक लोगों को जा रही एक नाव गंडक नदी में पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Boat capsizes: वैशाली में गंडक नदी में नाव पलटी, 25 से अधिक लोग डूबे, 2 की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

पटना: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अंतिम संस्कार के लिये जा रहे 25 से अधिक लोगों से भरी एक नाव ऊफनती गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हादसे को लेकर क्षेत्र में कोहराम छा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा वैशाली के लालगंज क्षेत्र के जफराबाद घाट पर हुआ। तिरहुत तटबंध से 100 मीटर दूर गंडक में उभरे टीले पर पहले नाव से लाश को ले जाया गया था। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आये परिजनों को किनारे से टापू पर पहुंचाया जा रहा था। 25 से अधिक लोग अंतिम संस्कार के लिये नाव में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दौरान उफनती गंडक नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। 

घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर लिया। SDRF के सहयोग से दोनों का शव नदी से निकाला गया। लालगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version