Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Boat Accident: कटिहार में बड़ा नाव हादसा, 3 लोगों की मौत, 10 लापता

बिहार के कटिहार से रविवार को बड़े नाव हादसे की खबर आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Boat Accident: कटिहार में बड़ा नाव हादसा, 3 लोगों की मौत, 10 लापता

कटिहार: बिहार के कटिहार से एक दुखद खबर सामने आ रही है। रविवार सुबह एक नाव के गंगा में पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि 4 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौक पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके की है। 

हादसे की खबर से मौके पर जुटे लोग

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब रविवार सुबह सभी लोग नाव पर सवार होकर खेत खलियान की ओर फसलों की देखभाल और खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गयी।

बताया जा रहा है कि नाव पर 17 लोग सवार थे। हादसे की एक बड़ी जो नाव की क्षमता से ज्यादा बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार इसे नाव नहीं बल्कि एक डेंगी(छोटी नाव) कहा जाता है। ओवरलोडिंग होने की वजह से नाव डगमगा कर नदी में पलट गयी

कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मृतकों के शव बरामद हुए हैं उसकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया कर रही है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

 

Exit mobile version