Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Bandh: आज बिहार बंद का ऐलान, BPSC को लेकर छात्रों में उबाल, तेजस्वी ने PK पर लगाया ये आरोप

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना में उबाल है। अभ्यर्थियों और आयोग के बीच अब लड़ाई आरपार की हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Bandh: आज बिहार बंद का ऐलान, BPSC को लेकर छात्रों में उबाल, तेजस्वी ने PK पर लगाया ये आरोप

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना में उबाल है। अभ्यर्थियों और आयोग के बीच अब लड़ाई आरपार की हो गई है। एक तरफ छात्र संगठन बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने पर अड़े हैं तो वहीं बिहार लोकसेवा आयोग छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है। पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग अड़े छात्रों की रविवार शाम पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस बीच AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है। सीपीआई ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है। 

तेजस्वी ने PK पर आंदोलन को हाईजैक करने का लगाया आरोप

पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला किया औक आंदोलन को भटकाने और हाईजैक करने का आरोप लगाया। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि BPSC के मुद्दे पर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा मगर कोई जवाब नहीं मिला। सरकार नौजवानों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। सरकार और बीपीएससी दबाव में है, मेरा नैतिक समर्थन बीपीएससी अभ्यर्थियों को है।

तेजस्वी ने कहा कि सर्दी में जिस तरीके से छात्रों पर लाठी चलाई गई है, उसे कलेजा दहल जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों की पिटाई नीतीश कुमार के इशारे पर की गई। उन्होंने प्रशांत किशोर को घेरते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की। 

Exit mobile version