Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: मुंह पर मास्क पहने अस्पताल से मिनटों में बच्चा चुरा ले गई महिला, परिजनों में मचा चीख-पुकार

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पी.एम.सी.एच. में एक नवजात चोरी हो गया। बच्चा चोरी की ये घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: मुंह पर मास्क पहने अस्पताल से मिनटों में बच्चा चुरा ले गई महिला, परिजनों में मचा चीख-पुकार

बिहार: पूर्वी भारत के राज्य बिहार में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में एक नवजात चोरी हो गया। इस घटना के बाद अस्पताल में परिजनों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो चीख-पुकार मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार के पटना में स्थित PMCH में 12 दिन पहले एक नवजात शिशु का जन्म हुआ था। महिला प्रसूति विभाग के आईसीयू में थी, जहां उसका इलाज चल रहा था। वहीं नवजात की देखभाल उसकी नानी कर रही थी। मंगलवार की सुबह एक महिला अस्पताल में घुसी।

महिला ने अस्पताल में एंट्री करने के बाद पहले चारो तरफ जायजा लिया. इसके बाद वह बच्चे के पास पहुंची और आराम से बैठ गई। इसके बाद उसने बच्चे को गोद में लिया मुंह पर मास्क लगाकर वहां खड़ी हो गई और मोबाइल निकालकर किसी को कॉल करने लगी। इसके बाद आहिस्ता से महिला अस्पताल से बाहर निकल गई। यह पूरा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस बारे में पता चला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 

इस घटना के बाद आनन-फानन में इस मामले की सूचना पटना पीरबहोर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में इलाजरत महिला वैशाली के महुआ की रहने वाली है।

थानाध्यक्ष अब्दुल हलिन ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version