Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Police को बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे गिरफ्तार, बिहार से उत्तर प्रदेश जा रहे थे

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन कथित गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Police को बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे गिरफ्तार, बिहार से उत्तर प्रदेश जा रहे थे

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन कथित गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनूड़ के कलोली निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, देवीनगर अबरावा निवासी कमलप्रीत सिंह और डेरा बस्सी के अमराला निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: गोकशी के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर पंजाब में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये लोग कथित तौर पर 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में एक व्यवसायी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: फगवाड़ा में अनैतिक मानव व्यापार के आरोप में नौ विदेशियों सहित 26 लोग गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीपी यादव ने कहा कि गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के साथ उनपर बिहार से उत्तर प्रदेश जाते समय नजर रखी गई और स्थानीय पुलिस की सहायता से उन्हें गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।

Exit mobile version