Site icon Hindi Dynamite News

टनकपुर-बनबसा में अतिक्रमण, हटाए गए दर्जनों दुकानें; जानें पूरा मामला

उत्तराखंड के टनकपुर-बनबसा में अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टनकपुर-बनबसा में अतिक्रमण, हटाए गए दर्जनों दुकानें; जानें पूरा मामला

टनकपुर/बनबसा: जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से रेलवे की भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण और अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। यह कार्रवाई बनबसा रेलवे स्टेशन के पास की गई, जहां रेलवे की भूमि पर बनी करीब 50 कच्ची-पक्की दुकानों और आवासीय मकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स), पीलीभीत, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टनकपुर के प्रभारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में तीन जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। 

रेलवे की सख्त चेतावनी

रेलवे प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसी ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान की वजह से रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर बड़ी राहत मिली है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें

गौरतलब है कि बनबसा रेलवे स्टेशन यार्ड क्षेत्र खासकर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 40/सी के आसपास लंबे समय से अवैध वसूली और अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह संयुक्त कार्रवाई की गई, जिससे स्थानीय लोगों का प्रशासन की कार्यप्रणाली पर विश्वास भी बढ़ा है।

जनहित में उठाया गया कदम

इस कार्रवाई को जनहित में उठाया गया कदम माना जा रहा है, क्योंकि अतिक्रमण की वजह से न सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि स्टेशन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा भी प्रभावित हो रही थी। प्रशासन का कहना है कि इस तरह का अतिक्रमण विरोधी अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Exit mobile version