Arvind Kejriwal: सीएम के घर हुई AAP MLA और मंत्रियों की बैठक, कहा- जेल से ही सरकार चलाएं केजरीवाल

दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार में शामिल सभी विधायक और मंत्री सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और सोमवार को उनको तिहाड़ जेल भेजे जाने के बाद से दिल्ली का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी द्वारा एक के बाद बड़े राजनीतिक दावे करने के कुछ ही देर बाद इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और मंत्री सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी ने बड़ी बैठक की। इस बैठक के बाद आप नेताओं ने केजरीवाल को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

उन्होंने ऐलान किया कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और वे जेल से सरकार चलाएं।

इस बैठक में केजरीवाल के 55 विधायक और 6 मंत्री शामिल रहे। बैठक में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल रही। 

Published : 
  • 2 April 2024, 1:50 PM IST