महाराजगंज: जनपद के लगभग हर ब्लाकों के गांवों में मनरेगा में भयंकर भ्रष्टाचार और घोटाले के बाद जांच में लापरवाही और अपनी मनमानी के मामले डीसी मनरेगा को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि जिले के कई गांवों में मनरेगा कार्यो का भुगतान ऐसे लोगों के खातो में जा रहा था, जो लोग विदेशो में रह कर नौकरी कर रहे थे । यही नही नौतनवा के एक रोजगार सेवक पर गलत तरीके से भुगतान करने की लापरवाही जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी।
जांच के बाद भी कार्यवाही न करना डीसी को दर्शाता है कि वह कितने लापरवाह थे। अंततः शासन ने इनको भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपो में कार्यवाही करते हुए कल शुक्रवार सस्पेंड का आदेश दिया है ।

