Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: महराजगंज जिला कोरोना मुक्त घोषित

डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर इस समय लखनऊ से मिल रही है। शासन ने महराजगंज जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। यहां पर आज की तारीख में एक भी सक्रिय केस नहीं है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: महराजगंज जिला कोरोना मुक्त घोषित

लखनऊ: राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि राज्य के दस जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी को कोराना मुक्त हैं। इन जिलों में एक भी पाजिटिव केस नहीं है लेकिन फिर भी इन जिलों में लॉकडाउन संबंधी सख्ती पहले की तरह जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस

गौरतलब है कि महराजगंज जिला उस वक्त चर्चा में गया था जब यहां पर 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से लौटे थे। बाद में इन्हें क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद ये लोग ठीक हो गये थे।

 

Exit mobile version