Site icon Hindi Dynamite News

Employment News: नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए बड़ी खबर, BTSC ने 10 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए BTSC ने वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी की अधिक जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment News: नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए बड़ी खबर, BTSC ने 10 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए हम एक बेहतरीन अवसर लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप खुश हो जाओगे। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, BTSC की भर्ती चार मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 1 अप्रैल है। BTSC ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यदि आप इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, इसके लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें। 

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त एमबीबीएस क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने इन क्षेत्रों में 12 महीने का इंटर्नशिप ट्रेनिंग की हो। 

आयु सीमा क्या होनी चाहिए ? 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, जो सभी वर्ग के लिए सामान है। हालांकि महिलाओं को इसमें तीन साल की छूट दी जाएगी। 

चयनित प्रक्रिया 
भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस पर आधारित होगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

कितनी होगी सैलरी ? 
जो उम्मीदवार इन पदों पर चयनित हो जाता है उन्हें बीटीएससी प्रतिमाह 15,600 से लेकर 67,000 रुपए के बीच में सैलरी देगी। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवार को 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। 

कैसे करें आवेदन 
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं और अपने आप को रजिस्ट्रर करें। इसके बाद अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें। इसके बाद फीस जमा करके फॉर्म जमा कर दें। इसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख लें। 

Exit mobile version