Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: बीएसए कार्यालय में तैनात चर्चित बाबू सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

महराजगंज जनपद के बीएसए कार्यालय में तैनात एक चर्चित बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: बीएसए कार्यालय में तैनात चर्चित बाबू सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

महराजगंज: जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात चर्चित बाबू यशवंत सिंह को शासन द्वारा निलंबित करने का मामला प्रकाश में आया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यशवंत सिंह बिना अनुमोदन के फाइलों को धड़ल्ले से पास करवा रहे थे।

जिसका शासन ने संज्ञान लेते हुए आज इनको निलंबित कर दिया गया है।

बीएसए के कार्य पद्धति पर भी उठ रहे गंभीर सवाल

बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात चर्चित बाबू यशवंत सिंह के निलंबित होने के बाद अब विभागीय कर्मचारियों में भी तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। दबी जुबान से कार्यालय के कुछ लोगो ने बताया कि शासन ने अब बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य पद्धति पर भी अपनी पैनी निगाहे लगा रखी है, जल्द ही शासन की एक और बड़ी कार्यवाही सुनने को मिल सकती है।

बोले CDO

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू यशवंत सिंह को फाइलों के अनुमोदन मामले में निलंबित कर दिया गया है।

 

Exit mobile version