लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सपरिवार अयोध्या जायेंगे और श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला का दर्शन करेंगे।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले कई दिनों से भाजपा से जुड़े लोग यह सवाल कर रहे थे कि अखिलेश यादव अय़ोध्य़ा 22 जनवरी को जायेंगे या नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024
इस ऊहापोह पर विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे अवश्य अयोध्या जायेंगे और श्री राम लला का सपरिवार दर्शनार्थी के रुप में दर्शन करेंगे।