नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान RBI ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस दौरान RBI की ओर से Loan EMI 3 महीने पीछे धकेल दी जाने की बात कही गई थी। जिससे की लाखों लोगों को फायदा होने वाला है। आरबीआई के मुताबिक आपको जून महीने से मौजूदा लोन पर किश्तों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
इससे उन लाखों वाहन मालिकों का फायदा होने वाला है जिनकी कार और बाइक लोन पर चल रही है। एक सर्कुलर में आरबीआई ने यह कहा था कि सभी टर्म लोन जिसमें कृषि अवधि लोन, खुदरा और फसल लोन सहित बाकी कई लोन मौजूद है।
साथ ही सभी कमर्शियल बैंकों जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, छोटे वित्त बैंकों और स्थानीय क्षेत्र के बैंकों सहित, को-ओपरेटिव बैंक, अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान, और NBFC (आवास वित्त कंपनियों सहित) ("लोन देने वाली संस्थाएं") शामिल हैं। इस सबको 1 मार्च, 2020 और 31 मई, 2020 के बीच गिरने वाले सभी पहले इस्टॉलमेंट्स के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत देने की अनुमति है।

